Tuesday, April 24, 2012

श्रेणीक्रम (Series and Sequence)
समान्तर श्रेणी
समान्तर श्रेणी  (Arithmetic progression) वह श्रेणी है जिसके दो क्रमागत पदो का अन्तर समान होता है।
उदाहरण के लिये,
२ + ६ + १० + १४  ....
एक समान्तर श्रेणी  है जिसका सर्वनिष्त अन्तर (common difference) ४  है।

गुणोत्तर श्रेणी
 गुणोत्तर श्रेणी (Geometric series) वह श्रेणी है जिसके क्रमागत पदों का अनुपात अचर होता है।
उदाहरण के लिये,
२ + ६ + १८ + ५४ ....
एक गुणोत्तर श्रेणी है जिसका सर्वनिष्त अनुपात (common ratio) है।

हरात्मक श्रेणी

गणित में किसी समांतर श्रेणी के पदों के ब्युत्क्रम (reciprocals) से बनी श्रेणी को हरात्मक श्रेणी कहते हैं।
उदाहरण के लिये,
१० , ३० , −३० , −१० , −६ ...

No comments:

Post a Comment